
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- महानगर के लाजपत नगर मे स्थित श्री राम न्यूरो सेंटर में 110 मरीजों के मुफ्त चैक अप के साथ पहले दिन का समापन हो गया, जिसमे मरीजों का मुफ्त बी. एम. डी व शुगर के टेस्ट किये गए। दो दिवसीय कैंप का आयोजन अस्पताल के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया। कैंप का आयोजन डॉ दीपाशु सचदेवा न्यूरो सर्जन, डॉ मेजर प्रमोद महेंद्र आर्थो सर्जन व डॉ अमन दीप कौर क्रिटिवल केअर यूनिट द्वारा किया गया। ये कैंप दिमाग, रीढ़ की हड्डी व जोड़ों के रोग से ग्रसित लोगों के लिए लगाया गया।
डॉ दीपाशु ने बताया कि कैंप लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के और अच्छे स्वास्थ्य के बारे में अवगत करवाने के लिए किया गया।
कैंप में जांच को आए लोगों का फ्री बी एम डी और फ्री ब्लड शुगर किया गया और इसके साथ साथ मरीजों को ब्लड टेस्ट दवाइयां और सर्जरी पर भी खास छूट दी गई । इसके अलावा डायटिशियन द्वारा मुफ्त कंसल्टेशन और डाइट चार्ट भी दिया गया।
जो लोग किसी भी तरह की दिमाग, रीढ़ या जोड़ो की किसी भी तरह की दिक्कत से ग्रसित है, वो लोग आज इस कैंप का लाभ जरूर उठाएं।
इस कैंप में अश्वनी सचदेवा, तजिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, प्रभजोत सिंह, सुखजिंदर कौर आदि के अलावा अस्पताल स्टाफ उपस्थित था ।