
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- समाज सेवी संस्था श्री राम सेवक मंडल एवं स्वर्गीय हरबंस लाल काकड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 247 वा मासिक राशन वितरण समारोह पूरिया मंदिर अड्डा होशियारपुर में आयोजित किया गया, राशन वितरण समारोह में रॉबिन सूद और संगीता सूद की ओर से अपने पिता राजकुमार सूद की याद में हर एक परिवार को एक सूट और एक शाल और होनहार बच्चों के लिए उन को प्रोत्साहित करने के लिए धनराशि भेजी और राशन में भी सहयोग दिया गया।
योगेश बंसल एवं विकास ढांडा प्रमुख समाज मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने मंडल के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि मुझे मंडल के द्वारा किए जा रहे कार्यों की बहुत खुशी है राशन वितरण समारोह में विकास ढांडा और विनोद शर्मा की ओर से धन राशि के रूप में राशन वितरण में भी सहयोग दिया गया।
मंडल की ओर से 35 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया प्रधान पपिंदर मेहता ने गणतंत्र दिवस समारोह पर संस्था के सदस्य राकेश महाजन को उनकी धर्म और समाज के प्रति किए जा रहे कार्यों के लिए जालंधर प्रशासन की ओर से सम्मानित किए जाने पर पंजाब सरकार, जालंधर प्रशासन, डिप्टी कमिश्नर जालंधर और विधायक रमन अरोड़ा का धन्यवाद किया, और कहा कि हमारे सदस्यों की ओर से भविष्य में भी सामाजिक कार्य जारी रहेंगे इस अवसर पर पवन शर्मा, नरेश चड्ढा, एमपी सिंह आहलूवालिया।