July 29, 2025

कथा का शुभारंभ कैबिनट मंत्री लालचंद कटारुचक, विधायक शीतल अंगुराल ने ज्योति प्रज्वलित करके किया

श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- हरि है हजार हाथ वाला दीन दयाला हरि है हज़ार हाथ वाला, श्री राधे गोविंदा हरि का प्यारा नाम है, ओम नमो भगवते वासो देवाय नमः, श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि इत्यादि भजनों का दौर पटेल चौंक के साई दास स्कूल की ग्राउंड में देखने को मिला। जहां खचा-खच भगतों से पंड़ाल भरा हुआ था। वहां कथा पंड़ाल सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा विधायक रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में चल रही थीं। कथा का शुभारंभ कैबिनट मंत्री लालचंद कटारुचक, विधायक शीतल अंगुराल ने पत्नी के साथ ज्योति प्रज्वलित करके किया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी ने कथा के तीसरे दिन अजमिल की कथा, विश्व रूप चरित्र, ग्यासुर की कथा, भक्त प्रह्राद की कथा का वर्णन भगतों को बताया। कथा में वाणी विज, मीतू शीतल अंगुराल, चरणजीत कौर संघा, प्रिंस अशोक, दिनेश ढल्ल ने विशेष तौर पर शिरकत कर अपनी हाज़री लगवाई। इस दौरान कथा वाचक जया किशोरी ने कहा कि सुख में सब साथ होते है, दु:ख में सब दूर हो जाते है। अगर हम साथ रहेगें तो दुःख कम महसूस होगा।

क्योंकि एकता में ही बल है। ऐसा इस लिए कहा जाता है, आप भगवान के नाम को जितना हो सकें आगे लेकर जाए, तो लोग आपके पीछे आएंगे, क्योंकि भगवान के नाम में सच्चाई के साथ बल भी होता है। केवल मात्र प्रभु का नाम ही है जो साथ जाता है, बाकी इंसान सब यही छोड़ चला जाता है, एवँ कथा में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी ने कहा अंत समय प्रभु का नाम लेने से इंसान को मोक्ष प्राप्त होता है। जिसका चित्र भगवान के आगे अच्छा हो, उसे किसी की नज़र नहीं लगती। और कथा में बताया कि भगवान के कितने सुंदर नाम है।

 

जिनका नाम मुख पर आते मन शांत हो जाता है और कहा कि माता पिता और भगवान में कोई अंतर नहीं, जैसे जब बच्चा ग़लती करता है, वह अपने माता पिता के पास जाता है, वैसे ही हम है, जब हम ग़लती करते है, तभी हम भगवान के पास शमा मांगने जाते है। कथा के अंत में जया किशोरी ने मधुर वाणीे से श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि, हम तुम्हारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो तुम हमारे ही रहोगें, श्री राम जानकी, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, काली कमली वाला मेरा यार है इत्यादि भजनों का गुणगान कर भगतों को नाचने पर विवष्य कर दिया।

कथा के अंत में नरसिंह भगवान की सुंदर झांकी के दर्शन भी करवाए गए। इस मौके महेश मखीजा, राहुल बाहरी, राजू मखीजा, राजू मदान, दविंदर वर्मा, अरुण आनंद, विनोद शर्मा, शिवम मखीजा, गीता अरोड़ा, राधा मदान, साक्षी अरोड़ा, बॉबी मखीजा, दीपिका बाहरी, ममता मखीजा, रमेश अरोड़ा, बिट्टू , दीपक कुमार, राज अरोड़ा, ऊर्जा मदान, शाम शर्मा, सोनू बजाज, मनीष बजाज, गौरव अरोड़ा इत्यादि अन्य भगत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *