July 29, 2025

अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर हर माह के चौथे शनिवार को स्पेशलाइज़्ड ओपीडी का संचालन करेंगे

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- देश भर के लोगों को आधुनिक उपचार उपलब्ध कराने के प्रयासों को जारी रखते हुए इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली ने अडवान्स्ड लिवर रोगों से पीड़ित मरीज़ों के लिए आउट-पेशेन्ट क्लिनिक के संचालन हेतु जालंधर के पीजीआई हॉस्पिटल के साथ साझेदारी की है। इस आउट-पेशेन्ट क्लिनिक से मरीज़ लिवर ट्रांसप्लान्ट सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह साझेदारी इन मरीज़ों को ट्रांसप्लान्ट प्रक्रिया के परिणामों, लॉजिस्टिक्स के बारे में हर ज़रूरी जानकारी प्रदान करेगी और साथ ही इससे मरीज़ों को भावी उपचार के लिए अस्पताल में पंजीकरण करने में भी मदद मिलेगी।

इस पहल के बारे में बात करते हुए डॉ राजीव शांडिल, सीनियर कन्सलटेन्ट, गैस्ट्रोएंट्रोलोजी एण्ड हेपेटोलोजी, इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्सनई दिल्ली ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम अडवान्स्ड लिवर रोगों से पीड़ित मरीज़ों को सर्वश्रेष्ठ संभव उपचार उपलब्ध कराने के लिए पीजीआई हॉस्पिटल के साथ साझेदारी कर रहे हैं। अपनी इस पहल के माध्यम से हम मरीज़ों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।

हमें उम्मीद है कि अपने साथियां के साथ काम करते हुए हम इन मरीज़ों के जीवन में सुधार लाने में मदद कर सकेंगे। जालंधर के पीजीआई हॉस्पिटल में आयोजित आउट-पेशेन्ट क्लिनिक तथा दोनों अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं चिकित्सा पेशेवरों की टीम शहर के लोगों को अडवान्स्ड लिवर रोगों के बारे में शिक्षित करेगी। उन्हें लिवर ट्रांसप्लान्ट, लिविंग एवं डिसीस्ड डोनर के बीच अंतर, प्रक्रिया के लिए आवश्यक पहलुओं, ट्रांसप्लान्ट सर्जरी के लिए लॉजिस्टिक्स, पोस्ट-ऑपरेटिव केयर तथा लॉन्ग टर्म फॉलो-अप जैसे पहलुओं के बारे में जानकारी देगी। हम शहर के लोगों को बीमारी के समय पर निदान एवं जल्द से जल्द उपचार के फायदों के बारे में जागरुक बनाना चाहते हैं।’

इसके अलावा, स्थानीय डॉक्टरों की मदद से मरीज़ अपने स्थानीय अस्पताल में शुरूआती निदान एवं जांच करा सकेंगे और इन परिणामों के आधार पर इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में इलाज करा सकेंगे। इस पहल के माध्यम से अपोलो हॉस्पिटल्स, जालंधर एवं आस-पास के लोगों तक पहुंचने और उन्हें आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *