
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फरवरी माह के”मन की बात”कार्यक्रम के 98 वे संस्करण को नार्थ हलके में पड़ते मंडल चार के प्रभारी आशीष सहगल की अध्यक्षता में भाजपाइयों व जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की मन की बात सुनी। विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों में अलग-अलग स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के मन की बात को देखा और सुना गया। भाजपा मंडल 4 के प्रधान आशीष सहगल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरिंन्द्र भाई मोदी ने जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है वह जनता के हित में कई स्कीमों को भी लांच किया गया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के “मन की बात कार्यक्रम को सुन कर एक अदभुत ऊर्जा का संचार करती है जिसमे हमे बहुत सीखने को मिलता है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता के हित में काम करती है। इस अवसर पर अश्विनी भंडारी, हनी तलवार,राकेश गुप्ता, विजय चड्डा वह अन्य गणमान्य उपस्थित थे।