July 29, 2025

कहा :- अपने निर्वाचन हल्के को पंजाब का सबसे विकसित हल्का बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा अपने निर्वाचन क्षेत्र के समुचित विकास के लिए प्रयासरत है। उनका मकसद क्षेत्रवासियों को हर सुविधा मुहैया करवाना है। इनमें बेहतरीन सड़के, उच्च क्वालिटी की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं सहित पेयजल और सीवरेज सुविधा मुहैया करवाना इत्यादि शामिल हैं।

इसी कड़ी के तहत बुधवार सुबह को विधायक रमन अरोड़ा ने भगवान वाल्मीकि चौंक के नज़दीक रंनला वेहड़ा से स्काई लॉक चौंक की सड़क का 44 लाख, फुटबॉल चौंक से आदर्श नगर पार्क की सड़क का 49 लाख एवं लाड़ोवाली रोड़ के नज़दीक मोहजाल लाल रोड़ की सडक़ का 26 लाख 80 हज़ार कुल 1 करोड़ 19 लाख 80 हज़ार की लागत से बनने वाली सड़को के निर्माण कार्यो का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि इन सड़को के बनने के बाद जहां क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी, वहीं लोगों को भी सुविधा मिलेगी। और कहा कि वह अपने निर्वाचन हल्के को पंजाब का सबसे विकसित हल्का बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।

इस मौके पर आप सीनियर नेता राजू मदान, वार्ड नम्बर 15 के अश्वनी गुप्ता, वार्ड नम्बर 50 के सोनू चड्ढा, गुरुबश सिंह चड्ढा, रविंदर सिंह अरोड़ा, संदीप शर्मा, रमेश भ्रतवाज, परमिंदर राय, किशन लाल खंड वाले, कुलदीप सिंह, विजय कुमार, मनीष शर्मा, मिंटू सतनामिया, अजीत सिंह खरबंदा, गोल्डी मरवाहा, बाबा मरवाहा, राज कुमार कलसी, अमिता शर्मा, रमेश लाल खंड वाले, टिंकू बेदी, राज कुमार मदान, साहिल अरोड़ा, राजन अरोड़ा, आर के स्पोर्ट्स, पी एस कालरा स्पोर्ट्स, वीनल स्पोर्ट्स, गुरु नानक स्पोर्ट्स, स्पेल्लिनं स्पोर्ट्स, कोहली स्पोर्ट्स, एकम स्पोर्ट्स, सुरजीत स्पोर्ट्स, यूनिफॉर्म स्पोर्ट्स, नारंग स्पोर्ट्स, सी एन एम स्पोर्ट्स, ढींगरा ट्रेडिंग स्पोर्ट्स, विक्रम ढींगरा, वकम महाजन, कपिल ढींगरा, धर्मपाल सिंह, बिट्टू जैसल, छोटू सैनी, विक्की, बॉबी घई, जस्सी प्रधान, ओमप्रकाश, कमलजीत कालड़ा, गुप्ता जी, वृंदा शर्मा, गुरपाल सिंह, वरिंदर शर्मा, गुरपाल सिंह, राजिंदर सिंह राजू, आशु घई, हीरा सिंह, एडवोकेट कमलजीत तनेजा, विकास पुरी, सुमित गुप्ता, डॉ राजेश बब्बर, सुभाष प्रभाकर, विक्की शर्मा, नरेश शर्मा, के ड़ी गुप्ता, सिम्मी मदान, लवली सिंह, रमन कुमार काला, बंटी, जस्मिन कौर, मंजीत सिंह, दीपक, मोहित गुलाटी, पवन, दीपक, काला, इंदर इत्यादि व्यापारी दुकानदार व मोहल्ला एवं इलाक़ा निवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *