
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- इनोसेंट हाट्र्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट-जंडियाला रोड, कपूरथला रोड व नूरपुर) में नए सत्र २०२३-२४ के शुभारंभ के लिए स्कूल परिसर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के सुनहरी भविष्य और स्कूल के विकास की कामना की गई। इस हवन-यज्ञ में श्रीमती शैली बौरी (एग्जीयूटिव डायरेटर – स्कूल्स), श्रीमती आराधना बौरी (एग्जी1यूटिव डायरे1टर, -कॉलेजिस), डॉ. पलक बौरी (डायरेटर – सीएसआर), सभी गणमान्य सदस्य, श्री मनीष जोशी (चीफ एग्जीयूटिव ऑफि़सर), श्रीमती हरलीन गुलरिया (डिप्टी डायरेटर, प्राइमरी एजुकेशन), श्रीमती शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेटर, कल्चरल अफेयर्स), श्रीमती गुरविंदर कौर (डिप्टी डायरे1टर, स्कूल्स एकेडमिस), श्रीमती अलका अरोड़ा (डिप्टी डायरेटर, इनोकिड्स), श्रीमती पूनम नारंग, सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स, श्री राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाऊन), कुमारी शालू सहगल (लोहारां), श्रीमती सोनाली (कैंट-जंडियाला रोड), श्रीमती शीतू खन्ना (कपूरथला रोड), श्रीमती मीनाक्षी शर्मा (नूरपुर) एवं वरिष्ठ अध्यापकों ने यज्ञ में आहुतियाँ डालकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कैंट-जंडियाला रोड में विशेष तौर पर अरदास करवाई गई। पूर्णाहुति के बाद सभी सदस्यों ने नए सत्र के शुभारंभ पर एक-दूसरे को बधाई दी। हवन की समाप्ति पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।