
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- पंजाब राज्य फार्मस्ट एसोसिएशन के सदस्यों कि आज एक मीटिंग हुई। प्रधान मीनाक्षी धीर की देखरेख में हुई मीटिंग के दौरान जिला जालंधर में सेहत विभाग में तब्दील होकर आए हुए फार्मेसिस्ट अफसरों का स्वागत किया गया। तदोपरांत उन्हें आने वाली दिक्क़तो के संबंध में विचार विमर्श किया क्या।
मीटिंग के दौरान आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार से भी बातचीत का संज्ञान लिया गयाl इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार पेश किए।
मीटिंग के दौरान मैडम चंद्रकांता, रितु जुल्का, धीरज तुरिया, सुरेंद्र सिंह, सतीश कुमार,मानिक परमजीत सिंह सतवंत सिंह मनजीत सिंह, परमिंदर कुमार व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।