
द पंजाब रिपोर्ट नागालैंड:-अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के वर्तमान आचार्य श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज पर श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग पर पावन अवसर। मंदिर में प्रवेश द्वार पर संकीर्तन और आरती कर उनका स्वागत किया गया।
मंदिर के वयोवृद्ध राजेश शर्मा ने बताया कि मंदिर में पद्मिनी मोक्ष के अवसर पर 29 जुलाई को रात्रि 7:30 से 9:30 बजे तक श्री हरिनाम संकीर्तन एवं श्री हरिकथा का आयोजन होने वाला है, पूज्यपाद पूज्यपाद भक्ति विचार महाराज विष्णु जी करेंगे।
इस अवसर पर केवल कृष्ण, अमित चन्ना, मिंटू कश्यप, ओम कुमार, विजय सागर, मनोज कौशल, संजीव खन्ना, गुरवरिंदर, गौर, गोपाल अग्रवाल, मनोज शर्मा और अन्य उपस्थित थे।