July 29, 2025

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर में पुरुषोत्तम मास व पद्मिनी एकादशी के पावन अवसर पर श्री हरि नाम संकीर्तन व हरि कथा का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया। संकीर्तन का शुभारंभ अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के वर्तमान आचार्य श्रील भक्ति विचार विष्णु महाराज एवं उनके साथ आए हुए ब्रह्मचारी के साथ केवल कृष्ण अमित चड्ढा व राजेश शर्मा ने किया । श्रील विष्णु महाराज जी ने बताया कि एकादशी तिथि भक्ति की जननी है। एकादशी का व्रत रखने से भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं। इसलिए अगर किसी का मन एकादशी व्रत रखने के लिए ना भी करे तो भी उसे भगवान की प्रसन्नता के लिए व्रत जरूर करना चाहिए।

जगन्नाथ अष्टकम की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि इस अष्टक का गान श्री चैतन्य महाप्रभु जी ने भगवान श्री जगन्नाथ जी के दर्शन करते समय किया था। कार्यक्रम के अंत में महाराज जी ने हरि नाम संकीर्तन व हरे कृष्ण मंत्र द्वारा सभी आए हुए भक्तों को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर विवेक खन्ना, काउंसलर शैली खन्ना, रेवती रमन गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, अजीत तलवाड़, तरसेम लाल गुप्ता, अरुण नारंग, कपिल देव शर्मा, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, राजीव ढींगरा, चंद्रमोहन राय, राजेंद्र लूथरा, करतार सिंह, राजीव ढींगरा, डॉक्टर मनीष, राजन गुप्ता , गोपाल कृष्ण, प्रेम चोपड़ा,ओम भंडारी, हेमंत थापर, विजय सग्गड़ मनोज कौशल, मनीष वर्मा, दिनेश शर्मा, गौर, अंबरीश, जगन्नाथ शर्मा, गोपाल अग्रवाल, यंकिल कोहली, नरेंद्र कालिया, संजीव खन्ना, गुरवरिंदर, वैभव शर्मा व अन्य मौजूद थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *