July 30, 2025

एक की हालत नाजुक सिविल हॉस्पिटल में दाखिल

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- जालंधर के फगवाड़ा गांव संगतपुर के रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की।

जिनको इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया। एक ही हालात काफी नाजुक बताई जा रही है।

मीडिया से बातचीत के दौरान पत्नी रुचि जसवाल ने बताया कि पति हरदीप सिंह व दो बच्चियां जिनमें रुबानी 12 साल, नव 9 साल उनकी सांस कुलदीप कौर ने करीब रात 10:30 बजे जहरीला पदार्थ का सेवन किया था। जिसके बाद उन्हें फगवाड़ा के सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था हालात काफी नाजुक होने के बाद आज सुबह जालंधर के सिविल हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जहां पर उनकी दो बच्चियों व सांस समेत उनकी हालत तो ठीक है लेकिन उनके पति हरदीप सिंह की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

उनका इलाज अभी चल रहा है परिवार के एक सदस्य ने बताया कि पैसे के लेनदेन के मामले में मानसिक तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है जब मीडिया से बातचीत की गई तो सब इंस्पेक्टर हजिन्दर् सिंह रावल पिंडी थाना ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।

 

जिन पर लगे है गंभीर आरोप अगर वह भी रखना चाहते हैं अपना पक्ष तो हमसे संपर्क कर सकते हम प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे फिलहाल संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *