July 30, 2025

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- डीएवी कॉलेज जालन्धर में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। एनसीसी कैडेट व एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी गई। कॉलेज प्रांगण ‘वन्दे मातरम’ तथा ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। अपने उदबोद्धन में प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन राष्ट्र के लिए अति महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इस दिन ही भारत स्वतंत्र हुआ था।

स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर स्वतंत्रता को प्राप्त किया था, हम उन अमर बलिदानियों को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण हेतु प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्त्तव्य का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें, यही सच्ची देश भक्ति है। सद् विचारों और कर्त्तव्यनिष्ठा से ही कोई व्यक्ति युग-निर्माता बन सकता है।

स्टाफ सेक्रेटरी डॉ संजीव धवन ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित संकाय सदस्य, नान-टीचिंग सदस्य, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस कैडेट्स तथा विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। डॉ. किरणदीप कौर ने मंच संचालन की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर उप-प्राचार्य प्रो. अर्चना ओबराय, प्रो. अशोक कपूर, प्रो. सुखदेव सिंह रँधवां, प्रो. मनु सूद, डॉ. कुँवर राजीव, डॉ. दिनेश अरोड़ा, प्रो. सोनिका, सब-लेफ्टिनेंट प्रो. मनोज, सीटीओ प्रो. राहुल सेखड़ी, सीटीओ प्रो. सुनील कुमार, एनएसएस समन्वयक डॉ साहिब सिंह तथा अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *