July 29, 2025

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- डीएवी कॉलेज ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फुटबॉल मैच का आयोजन करवाया। इस मैच में फुटबॉल खिलाड़ियों तथा शारीरिक शिक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने एशियाई चैंपियनशिप के मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने वाले कॉलेज के विद्यार्थी भरतप्रीत सिंह को सम्मानित किया और कहा कि डीएवी कॉलेज शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रतिभाओं को तैयार करने में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है।

इस कॉलेज ने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देश को दिए है। उन्होंने मेजर ध्यानचंद के चरित्र, चुनौतीपूर्ण जीवन व उनके हॉकी में योगदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ मनु सूद, प्रो सौरभ राज, डॉ अजय कुमार, एथलैटिक काउंसिल के सदस्य प्रो सुखदेव सिंह रंधावा तथा अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे। सभी ने कॉलेज के होनहार विद्यार्थी भरतप्रीत से मिलकर गर्व महसूस किया और जीवन में आगे बढ़ने और ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीतने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *