
सेवा भारती के बच्चों ने राखी खुद से तैयार किए है :- रीमा सोनी
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- सेवा भारती जालंधर की ओर से रक्षाबंधन का त्यौहार आज पुलिस डिविजन नंबर दो में SHO, ASI व मुलाजिमों के साथ मनाया गया। सेवा भारती की बहनों ने पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर और मुंह मीठा करा कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
इस में भाग लेने विशेष रूप से बीबियां दी हट्टी की संचालक रीमा रोनी पहुँची व SHO को राखी बांध सभी बहनों की सुरक्षा की अपील की।
रीमा सोनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यह राखी सेवा भारती के बच्चीयों ने अपने हाथ से तैयार किए है जोकि बीबियां दी हट्टी के साथ भी यह बच्चें जुड़कर कम कर रहे है।
इस कार्यक्रम में सेवा भारती पंजाब के संरक्षण मनोहर लाल शर्मा सेवा भारती जालंधर के प्रधान रवि महाजंन विभाग मंत्री रामपाल शर्मा राजीव वर्मा देवकीनंदन अशोक भगत नवीन गोस्वामी, रेणु कालिया, निर्मला कक्कर, रीमा सोनी, अमित दीदी ममता विशेष रूप से शामिल हुए।