August 5, 2025

समाज सेवक कैरों ने साथियों सहित किया सम्मानित

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- आम आदमी पार्टी की ओर से अश्विनी अग्रवाल को लोकसभा इंचार्ज बनाए जाने पर आप नेता सुरेंद्र सिंह कैरों ओर से साथियों सहित मुंह मीठा कराते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान आपकी सीनियर नेता राजविंदर कौर भी विशेष तौर पर उपस्थित हुई।

कैरों ने कहा कि आप की सरकार के समय में जनता की हर बात सुनी जा रही है वहीं अब सुजवान नेता अश्विनी अग्रवाल को लोकसभा इंचार्ज बनाए जाने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। वहीं अश्विनी अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह बखूबी निभाएंगे।


मैडम राजविंदर कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हित में काम करती आ रही है व काम करती रहेगी। इस अवसर पर पंजाब जनरल सेक्रेटरी एंड वार हाउसिंग चेयरमैन राजविंदर कौर, प्लानिंग बोर्ड चेयरमैन अमृतपाल सिंह शेरगिल , सुरिंदर कैरो, अग्निहोत्री, गुरिंदर सिंह , सुभाष शर्मा , बलबीर सिंह , दीपक संधू , राजीव दुग्गल व अन्य सभी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *