July 30, 2025

कई गणमान्यों ने शिरकत कर लिया आशीर्वाद

द पंजाब रिपोर्ट :- ननचाहल वंश के जठेरे बाबा जगला जी महाराज का मेला आज धूमधाम व श्रदा के साथ मनाया गया। दिल्ली हाइवे पर स्तिथ कस्बा दोराहा के गाव पायल में स्तिथ बाबा जगला जी की मटी पर ननचाहल वंश के लोगो ने माथा टेका।

सबसे पहले हवन यज्ञ हुआ, तदोउजरंत झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ मेले की शुरुआत हुई। भक्तों की ओर से कच्ची लस्सी, रोटी, मिष्ठान व अन्य पूजन समान अर्पित करते हुए पूजन किया। इस दौरान परिवार व समाज की सुख शांति की कामना की।

आयोजन के दौरान कमेटी मेमब्रो की ऒर से ऒर बेहतरीन व सुधार को लेकर विचार विमर्श भी किया गया। इस दौरान बाबा जी का भंडारा भी लगाया गया। सभी भक्तों ने परिवार व समाज की सुख समृद्धि की कामना की गई।

इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में प्रधान संजीव कुमार, रमेश ननचाहल,सोनू, मोनू, भारत भूषण ननचाहल, विजय ननचाहल, अजय ननचाहल, प्रदीप ननचाहल, शुभ कांता,स्नेह लता,स्वदेश,अंकुश, उमा ननचाहल, विक्की, शुभ, आशीष, मुनीष व गणमान्य में निर्मल सिंह धलीवाल,विनोद , दीपक,त्रिरलोच, डॉ त्रिरलोचन सिंह व अन्य भक्तजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *