July 29, 2025

कहा :- पीजीआई के लिए कई बार केन्द्रीय मंत्रियो को मिल यहां की समस्याओ से करवाया था अवगत

द पंजाब रिपोर्ट फिरोजपर, कृष्ण जैन :- फिरोजपुर सरकार द्वारा पीजीआई सैटेलाइट सैंटर के निर्माण हेतू टैंडर निकालने के बाद भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। राणा सोढ़ी ने कहा कि पीजीआई के निर्माण हेतू उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ भी कई बार मुलाकात की गई थी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उक्त मंत्रियो को ज्ञापन देने के अलावा सीमावर्ती जिले के लोगो को बेतरीन स्वास्थ्य सुविधाओ की जरूरतो के बारे में विस्तार के बताया था।

राणा सोढ़ी ने कहा कि सरकार भी चाहती है कि फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सैंटर का जल्द निर्माण हो ताकि यहां के लोगो को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाए मिल सके। उन्होंने कहा कि सीमा पर जिला होने के कारण यहां पर मैडिकल सुविधाओ का अभाव है और लोगो को उपचार करवाने के लिए बाहरी शहरो में जाना पड़ता है।

भाजपा नेता राणा सोढ़ी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 100 बैड का अस्पताल बनाने के लिए निर्माण हेतू 233.55 करोड़ का टैंडर निकाल दिया है और निर्माताओ से इसके लिए आवेदन मांगे गए है। आवदेको से 23 अक्तुबर तक टैंडर डालने हेतू आवेदन मांगे गए है और दो वर्ष में बिल्डिंग का निर्माण पूरा करने की बात कहीं गई है। सोढ़ी ने कहा कि फिरोजपुर में पीजीआई खुलने से जहां विभिन्न जिलो के लोग भी यहां उपचार करवाने आएंगे, वहीं यहां व्यापार के साधन भी बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व पंजाब प्रधान महरूम नेता कमल शर्मा का सपना था कि फिरोजपुर में पीजीआई खुले और उनके द्वारा भी इसके निर्माण हेतू अनेको प्रयास किए गए थे। उन्होंने कि राजनीतिक साजिशो के तहत इसके कार्य में विलम्ब पड़ा। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर में पीजीआई बनना ही कमल शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *