January 31, 2026

कहा, संतों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन के बगैर समाज का उद्धार असंभव

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- सचखंड डेरा बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी के 82 वें जन्मदिवस पर लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू डेरा बल्लां पहुंचे, जहां उन्होंने संत निरंजन दास जी को जन्मदिवस की बधाई दी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। रिंकू ने यहां कहा कि संतों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के बगैर इस दुनिया का उद्धार असंभव है क्योंकि गुरूजन ही हमें अंधेरे से रोशनी की तरफ ले जाते हैं।

इस दौरान संत निरंजन दास जी ने अपने प्रवचनों के जरिए यह आई हुई संगत को नाम और शब्द के साथ जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोग नाम सिमरन और शब्द से जुड़कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। इस दौरान उन्होंने समाज के सभी लोगों को अपनी जिम्मेवारियां व फर्ज बखूबी निभाने की अपील भी की और कहा कि चाहे आम नागरिक हो, नेता हो या कोई अधिकारी हमें समाज के प्रति अपने दायित्व को समझना चाहिए और इसे निभाना चाहिए।

उन्होंने कहा डेरा बल्लां की तरफ से पहले से ही समाज कल्याण के लिए ढेरों कार्य किया जा रहे हैं और समाज में श्री गुरु रविदास महाराज की बाणी का प्रचार प्रसार करने के लिए डेरे की तरफ से अतुलनीय योगदान दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *