
500 साल की तपस्या के बाद श्री राम मंदिर की हुई स्थापना :- रोहित जोशी
राम लला के आने से हर देशवासी का सपना हुआ पुरा:- अभिशेख बक्शी
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के संबंध में अयोध्या में की गई श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर श्री राम चौक में तमाम हिन्दू संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समूह हिन्दू संगठनों द्वारा बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर लोगों को प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाईव दिखाया गया। श्रीराम के जयकारे लगाते हुए फूलों की वर्षा की गई और भगवान श्रीराम को भोग लगाकर ढाई विवंटल लड्डुओं का प्रसाद बांटा गया। रात को दीपमाला कर आतिशबाजी भी की गई।
500 साल की तपस्या के बाद श्री राम मंदिर की हुई स्थापना :- रोहित जोशी, अभिशेख बक्शी
हिन्दू संगठनों के नेताओं ने कहा हम बहुत भाग्यशाली हैं कि जब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर सजाया जा रहा है और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, तो हमें उसे साक्षात देखने का अवसर मिला है। पूरे देश और विश्व में रामलला के मंदिर की स्थापना को लेकर उत्सव का माहौल बना है। हर देशवासी का सपना था कि कब प्रभु श्रीराम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजेंगे। 500 साल की तपस्या के बाद राम मंदिर की स्थापना का सपना पूरा हुआ है।