
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, नवनीत कौर :- जालंधर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी लाडोवाली रोड में पत्रकारिता विभाग की ओर से भारतीय समाचार पत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। इसमे बीकॉम, एमए, जर्नलिज्म डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ कमलेश सिंह दुग्गल उपस्थित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने समाचार पत्र के इतिहास को बताते हुए कहा कि भारत का पहला अखबार 29 जनवरी 1780 के जेम्स अगस्टस हिक्की द्वारा बंगाल गजट शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य न्यूट्रल जर्नलिज्म करना था। और उन्होंने विधार्थियों को अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर अधीक्षक हरजीत सिंह, डॉ निधि शर्मा और डॉ लखवीर सिंह भी मौजूद थे।