
किसानों की मांगों पर सरकार को करना चाहिए विचार विमर्श :- सुनील शर्मा
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- इंजिनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान व डिलाइट इंडस्ट्री के MD सुनील शर्मा ने एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने सरकार को अपील करते हुए कहा कि देश भर में उठ रहे किसान जत्थेबंदियों के आंदोलन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। जितनी भी मांगें किसानों द्वारा मांगी जा रही हैं उन पर गंभीरता से विचार विमर्श करके जो मांगें पूरी हो सकती है वह पूरी कर दी जानी चाहिए। मीडिया के जरिए देखा जा रहा है कि किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च में शामिल प्रदर्शनकारियों ने अंबाला में शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की। जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। दिल्ली पहुंचने की कोशिश में लगे किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने रास्ते बंद कर दिए है। किसानों के उग्र प्रदर्शन के बीच कारोबारियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि हमारी एसोसिएशन हमेशा किसानों का समर्थन करती आ रही है। किसानों से भी गुजारिश है कि उनको भी शान्ति और न्याय के पथ पर ही अपना आंदोलन चलाना चाहिए। कोई भी ऐसा काम न करें न करें जिस से उद्योग और व्यवसायियों के खिलाफ अन्याय हो। रास्ता जाम करने से आम आदमी बहुत प्रभावित होता है, उद्योगों को कच्चे माल की समस्या आ जाती है। उससे गरीब मजदूरों की रोज़ी रोटी पर असर होता है। अलग अलग किसान संगठन से जुडे सभी किसान भाईयों से अपील है कि आप बातचीत के जरिये अपनी मांग सरकार के पास रखें और सरकार को भी कोई रास्ता निकाल कर उसे हल करने की ओर कदम उठाने चाहिए।
इस दौरान मीटिंग में सीनीयर उप प्रधान राजीव जैरथ, उप प्रधान मंगल सिंह शेखावत, सचिव नवदीप शारदा, चेयरमैन मनिंदर शर्मा, अर्जुन भटारा, अशीष अग्रवाल, सुरिंदर सिंह, संदीप महाजन, संदीप शारदा, सुभाष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, जोबी जेम्स, इंद्र कुमार अग्रवाल, विशाल शर्मा,रमन सिंह,जतिन वाधवा मलकीत सिंह, अरुण शर्मा, हिमांशु जैरथ भी उपस्थित रहे।