July 29, 2025

ड्यूटी में मुलाजिमों को मिलेगा उत्साह – सीपी स्वपन शर्मा

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- जालंधर की कमिश्नरेट पुलिस को शनिवार को पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की तरफ से मुलाजिमों को 28 नई गाड़ियां सौंपी गई। सीपी ने कहा कि ड्यूटी दौरान नई गाड़ियों को इस्तेमाल करने पर मुलाजिमों को उत्साह मिलेगा। नई गाड़ियों की मदद से जालंधर पुलिस और भी हाईटेक हो जाएगी। अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत जालंधर पुलिस कुछ गाड़ियां अलॉट हुई थी।

लेकिन पुरानी गाड़ियों के हाल बहुत ही बुरे हो चुके थे। जिसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने भी कुछ दिन पहले पुलिस को नई गाड़ियां अलॉट की थी। जिसको आज संबंधित चौकियों व थानों के प्रभारी को सौंपी गई है। इसी के साथ कई गाड़ियां ईआरएस की टीम को दी गई है। जिसमें पीसीआर वह ट्रैफिक पुलिस एक साथ मिलकर शहर के क्राइम और ट्रैफिक को संभालती हैं।

हर ड्राइवर के नाम से अलॉट की गई है गाड़ी, देख रेख करने का रहेगा जज्बा :- सीपी स्वपन शर्मा
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि यह सब गाड़ियां चलने वाले हर ड्राइवर को उनके नाम से अलॉट की गई है। इसे हर ड्राइवर को रहेगा कि यह गाड़ी सरकारी नहीं बल्कि उनकी खुद की है। इसे हर ड्राइवर अपनी खुद की गाड़ी समझ कर उसकी देखरेख करेगा और साफ सफाई भी रखेगा। समय-समय पर हर ड्राइवर की गाड़ी चेक की जाएगी।

काम करने को लेकर नहीं चलेगा अब बहाना
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि अब नई गाड़ियों के मिलने पर किसी भी अधिकारी व मुलाजिम को कम न करने का बहाना नहीं चलेगा। हाईटेक गाड़ियां सरकार की तरफ से विभाग को दी गई है। जिस शहर के लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक की समस्या और अपराधियों को पकड़ने में इस्तेमाल की जाएगी। सीपी ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस शहर की सुरक्षा को लेकर प्रतिबंध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *