July 29, 2025

सांसद सुशील रिंकू और एमएलए शीतल अंगुराल के भाजपा में आने से पार्टी का जनाधार हुआ और ज्यादा मजबूत :- सुशील शर्मा

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जिला भाजपा ने पार्टी ज्वाइन करने पर सांसद सुशील रिंकू के पारिवारिक सदस्यों का उनके निवास स्थान पर जा कर सम्मान किया है।इस अवसर पर लड्डुओं से सभी का मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,अमित तनेजा,जिला उपाध्यक्ष अश्विनी भंडारी,हितेश स्याल,जिला प्रवक्ता सन्नी शर्मा, योगेश मल्होत्रा भी उपस्थित थे।

सुशील शर्मा ने सांसद सुशील रिंकू और एमएलए शीतल अंगुराल के भाजपा जॉइन करने पर हार्दिक मुबारकबाद दी है और कहा कि इनके भाजपा में आने से पार्टी का जिले में जनादर और ज्यादा मज़बूत हो गया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की विकासवादी सोच के चलते ही आज समाज के हर वर्ग मे भाजपा से जुड़ने का उत्साह बढ़ता जा रहा है।इस अवसर पर राम नैय्यर,राजीव वर्मा,मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा,राकेश राणा,मुनीश बल,सोनू चौहान,ऋषि बहल,सुनील चोपड़ा,अनुज शारदा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *