July 30, 2025

16 मई(द पंजाब रिपोर्ट) :- इच्छापूर्ण बालाजी सेवा परिवार की ओर से 14 वा अलौकिक सकीर्तन 5 जून दिन रविवार को धूमधाम व श्रद्धा के साथ करवाया जा रहा है। जानकारी देते हुए मुख्य समाचार संदीप थापर ने बताया कि 5 जून दिन रविवार को श्री बालाजी महाराज की अपार कृपा से 14 वां अलौकिक सकीर्तन सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर परिसर स्थित श्रीराम हाल में करवाया जा रहा है। परम आदरणीय बाबा संतराम जिंदल जी की अध्यक्षता में करवाए जा रहे इस संकीर्तन में गायिका अंजलि द्विवेदी व गायक केवल खन्ना की ओर से शाम 6:00 से प्रभु इच्छा तक गुणगान किया जाएगा l इस दौरान 101 किलो लड्डू का भोग व 56 प्रकार के भोग प्रभु को प्रसाद के रूप में चढ़ाई जाएंगे। भक्तों के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। आयोजन में शहर के कई गणमान्य भी उपस्थित होकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *