
मधु बाला व पति दविंदर शर्मा(बॉबी) ने वार्डवासियों का किया ध्यानवाद
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- जालंधर नगर निगम के चुनावों के बाद देर रात को सभी वार्ड से रिजल्ट आ गए। इसमें से वार्ड नंबर 61 से कांग्रेस के उम्मीदवार मधु बाला ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। मधु बाला ने बताया कि पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। वार्डवासियों का ध्यानवाद बाद करते हुए कहा कि हमें वोट देकर इलाका निवासियों ने जीताया है। कांग्रेस हाईकमान का ध्यानवाद करते हुए कहा कि MLA बावा हेनरी ने हमारे परिवार पर भरोसा जताते हुई मेरी धर्मपत्नी मधु बाला को वार्ड नंबर 61 से टिकट दिया था।
हमने वार्ड में लोगों के लिए बहुत काम किया है। जिस कारण उन्होंने हमें वोट देकर जीताया। वार्ड में पेंडिंग कई काम पड़े है जैसे सीवरेज की समस्या, टूटी हुई सड़कें, स्ट्रीट लाइट व अन्य कई समस्याओं से इलाका निवासी जुंझ रहे है। हाउस की पहली मीटिंग में वह वार्ड के सभी मुद्दों को उठाएंगे व पहल के आधार पर सभी काम करेंगे।