
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :– दरबार महिंगा शाह पंजपीर फोकल पॉइंट जालंधर में 6 और 7 जून को 121वां सालाना मेला आयोजित किया जा रहा है। सदियों पुरानी इस सूफी दरगाह पर हर साल दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं।
पंजाब की यह धरती संतों, पीरों-फकीरों, ऋषियों, नाथों और शहीदों की धरती मानी जाती है। इन महान आत्माओं ने मानवता के कल्याण और आत्मिक शुद्धता के लिए साझा संदेश दिए, जो आज भी लोगों को जीवन बदलने की प्रेरणा देते हैं।
6 जून को होंगे चादर चढ़ाने की रस्म, चिराग रोशन और कव्वालियां
दरबार महिंगा शाह पंजपीर फोकल प्वाइंट जालंधर के गद्दीनशीन व संत हरिदास महाराज जी के परपोते सोमनाथ माही जी ने जानकारी दी कि 6 जून को दरगाह पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी। इस अवसर पर चिराग रोशन किए जाएंगे और कव्वाली कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
7 जून को झंडा रस्म के बाद लगेगा लंगर
दूसरे दिन यानी 7 जून को सुबह झंडा रस्म अदा की जाएगी। इसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हज़ारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।
हर साल की तरह इस बार भी मेला श्रद्धा और एकता का प्रतीक बनेगा, जहां सभी धर्मों और समुदायों के लोग एकजुट होकर सूफी संतों के संदेशों को याद करेंगे।