October 14, 2025

बस स्टैंड पर लड्डू बांटकर, पीएम की दीर्घायु की कामना की

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जालंधर निवासियों में काफी जोश देखने को मिला है। जिसके चलते बुधवार को जिला बीजेपी लोकल बॉडी सेल की टीम ने बस स्टैंड पर लड्डू बांटकर खुशी जताई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मोदी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए देश को समर्पित उनके योगदान और व्यक्तित्व की सराहना की। भाजपा लोकल बॉडी सेल के जालंधर जिला के प्रधान मनीष सहगल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले काफी समय में देश के हित के लिए काम किए हैं। उन्होंने कहा कि देश की हर नागरिक को उनसे सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में काफी खुशहाली आई है। प्रधानमंत्री द्वारा देश के हितों के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं।

जिसमें उन्होंने बताया कि खेती को लेकर किसानों के लिए कई कदम उठाए हैं। रोजगार बढ़ाने को लेकर के कई बड़े कदम भाजपा सरकार द्वारा उठाए गए। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर पीएम द्वारा सख्त जवाब देकर ऑपरेशन सिंदूर चलाया। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को सीख लेनी चाहिए जिस तरह प्रधानमंत्री इस उम्र में भी पूरा-पूरा दिन काम करते रहते है। वहीं हर किसी को देश के लिए इसी तरह सोचना चाहिए।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन देश की सेवा और विकास को समर्पित है। उनके नेतृत्व में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनसे देश की वैश्विक पहचान मजबूत हुई है।

इस कार्यक्रम में जालंधर बस स्टैंड एसोसिएशन के प्रधान चंदन कुमार मागा, बीजेपी लोकल बॉडी सेल के जिला प्रधान मुनीश सहगल, महामंत्री एडवोकेट विक्रम शर्मा, उपप्रधान एडवोकेट सचिन शारदा, उपप्रधान संदीप गगन, जिला कार्यकारी सदस्य सोनू पांडेय, दीपक कुमार, मिंटू जी, सतनाम सिंह, विशाल मोगला, योगेश सहगल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *