October 14, 2025

जय राधा माधव जय कुंज बिहारी के संकीर्तन से भक्ति में लीन हुआ पूरा इलाका
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर : श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से भारी वर्षा में भी प्रभात फेरी का आयोजन बड़ी श्रद्धा उल्लास से किया गया संकीर्तन का शुभारंभ कुलदीप मेहता, दीपक शर्मा, सनी दुआ, आकाश मल्होत्रा, हर्ष शर्मा, यकींल कोहली, नीरज कोहली, गौरव कोहली ने मंगलाचरण गुरु वंदना वैष्णव वंदना से आरंभ किया प्रभातफेरी में तप प्रभु ने जय राधा माधव ,जय कुंज बिहारी, और जय गोविंद जय गोपाल केशव माधव दीनदयाल का संकीर्तन करते हुए सभी को भाव विभोर कर दिया आकाश मल्होत्रा ने हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए सभी को नृत्य करने पर विवश किया अश्विनी सेठी ने राधे-राधे गोविंद गोविंद राधे और नीरज कोहली जी ने गोविंद चले आओ गोपाल चले आओ का संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी को महामंत्र उच्चारण के साथ विश्राम दिया प्रभात फेरी अमन मेहता के निवास स्थान से होती हुई हनी तलवार, आर के ढाबा वाले कपूरथला चौक, कुणाल कोहली, शर्मा निवास, दीपक जी के निवास में गई जहां पर सभी भक्तों ने प्रभात फेरी का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया भक्तों में इतना उत्साह था की भारी बारिश भी प्रभात फेरी को नहीं रोक सकी प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य घर-घर में सनातन धर्म और श्री चैतन्य महाप्रभु की वाणी का प्रचार प्रसार करना है.

इस अवसर पर गौरव कोहली, कुलदीप मेहता, सनी दुआ, आकाश मल्होत्रा ,दीपक शर्मा, तापस प्रभु, जगन्नाथ प्रभु, अमन मेहता, नीरज कोहली ,बॉबी मेहता ,रजत भल्ला, जतिन नागपाल, वासु नागपाल, हर्ष शर्मा, यांकिल्ल कोहली, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, गोबिंद शर्मा , राघव, हनी तलवार, नीतीश कुमार, जगदीश चौहान, निखिल शर्मा, हर्ष कोहली, अनिल शाह , अशोक मेहता, नमन तलवार, आशु अरनेजा, बलदेव अरनेजा, सुनीता अरनेजा,विजय कुमारी, पूजा मेहता, सुनीता मेहता, सोनम, टीना शाह, शशि कोहली, सरोज बाला तलवार, श्रृष्टि, पुवाय, के साथ साथ और भी भक्तजन इस कार्तिक मास की प्रभातफेरी में शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *