October 14, 2025

31 मई जालंधर (द पंजाब रिपोर्ट) :-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा नेता अर्जुन त्रेहन ने छोटी बारादरी फेज-2 के पार्क में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से पौधा रोपण किया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के 8 साल की उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचाने का काम आरंभ किया।


जालंधर कैंट हलके के वार्ड-23 के युवा भाजपा नेता अर्जुन त्रेहन की अगुवाई में कालोनी के लोगों ने पार्क में पौधारोपण किया। इस मौके पर भाजपा नेता अर्जुन त्रेहन ने कहा गत 8 सालों में नरेंद्र मोदी जी ने देश के हर नागरिक के सपनों व आकांक्षाओं को पंख देकर उनमें नया आत्मविश्वास जगाया है। मोदी ने अपने सक्षम नेतृत्व व दृढ़ इच्छाशक्ति से न सिर्फ देश को सुरक्षित करा बल्कि कई ऐसे निर्णय लिए जिससे हर देशवासी का सिर गर्व से ऊँचा उठा।

मोदी जी के रूप में आज भारत के पास एक ऐसा नेतृत्व है जिस पर हर वर्ग को विश्वास भी है और गौरव भी। अपने अथक परिश्रम से जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना इस विश्वास का मजबूत स्तंभ है। 130 करोड़ भारतीयों के विश्वास की ये शक्ति आज देश को हर क्षेत्र में आगे ले जा रही है। टेक्नोलॉजी हो या खेल, स्वास्थ्य हो या रक्षा, विकास हो या गरीब कल्याण आज मोदी जी के नेतृत्व वाले भारत की हर नीति और हर उपलब्धि पूरे विश्व के लिए एक उदाहरण है। एक सक्षम नेतृत्व से भारत कैसे आपदा को अवसर में बदलता है ये नये भारत ने पूरे विश्व को दिखाया।

जम्मू-कश्मीर हो या उत्तरपूर्व या वामपंथी उग्रवाद प्रभावित चुनौतीपूर्ण क्षेत्र जिनकी ओर दशकों तक किसी ने देखने का भी साहस नहीं किया था,वहाँ मोदी जी ने अपनी नेतृत्वशक्ति व दूरदर्शिता से विकास और शांति का नया अध्याय लिखा है। आज ये क्षेत्र पूरे देश के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देश को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की नींव रख रहा है।

इस संकल्प को सिद्ध करना हम सभी देशवासियों की जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी, जिससे हम आने वाली पीढ़ी को एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत दे पाएँ। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और मुंह मीठा कर संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल की उपलब्धियों को घर घर तक पहुंचाएंगे व फिर से कमल खिलाएंगे।

इस मौके पर छोटी बारादरी वेलफेयर सोसायटी पार्ट-2 के अध्यक्ष अरुण त्रेहन, सचिव राकेश वासुदेव, सदस्य योगिंदर पाल वालिया, विशेष मेहमान डॉक्टर गुरचरण सुनेजा, डॉक्टर अशोक खुल्लर, डॉक्टर अनुभव आनंद, अरुण शर्मा, रमेश अरोड़ा, संदीप गुप्ता, कंवर सिंह ठाकुर, सर्वेश कौशल, अनुभव नंदा, समाज सेविका श्वेता सिंह, गायत्री, वंदना, एडवोकेट रत्न कुमार, करण सिद्धू, ऋषभ कश्यप, उत्कश वासुदेव, अरिंधम सुनेजा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *