January 31, 2026

22 अगस्त जालंधर(द पंजाब रिपोर्ट) :- श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में भगवान श्री कृष्ण जी के प्राकट्य के दूसरे दिन नंद उत्सव के साथ-साथ इस्कॉन के संस्थापक श्रील भक्ति वेदांत स्वामी महाराज जी का प्रकट उत्सव भी मनाया गया। हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ , पुजारी कृष्णदास सन्नी दुआ, प्रभु दास, द्वारा मंगलाचरण, गुरु वंदना व वैष्णव वंदना से किया गया। श्री केवल कृष्ण जी ने बताया श्रील स्वामी महाराज जी ने पूरे विश्व में हरे कृष्ण महामंत्र का प्रचार किया और अनेकों इस्कॉन के प्रचार केंद्र स्थापित किए । मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने श्रीमद्भागवत के दशम स्कंध से नंद महोत्सव का पाठ करते हुए बताया की जब ब्रज वासियों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बारे में सुना तो सभी सुंदर सुंदर वस्त्र और आभूषणों से सुशोभित होकर हाथों में कुछ ना कुछ भेंट लेकर नंद भवन की ओर दौड़े नंद महाराज ने सभी ब्रज वासियों को वस्त्रों और आभूषणों से सुसज्जित गाय प्रदान की।

मंदिर के चेयरमैन रेवती रमन गुप्ता, कपिल शर्मा, करतार सिंह, चेतन दास, और राजेंद्र लूथरा ने संकीर्तन के द्वारा सभी भक्तों को बहुत आनंदित किया ।

संकीर्तन के अंत में राजेश शर्मा और कपिल शर्मा ने *आज तो बधाई बाजे नंद भवन में* द्वारा बधाई गाई तो सभी खड़े होकर नृत्य संकीर्तन करने लगे ।

प्राण नाथ चड्ढा व अनुराग चड्ढा विशेष रूप से ठाकुर जी को प्रणाम करने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मंदिर के प्रधान अमित चड्डा, नरेंद्र गुप्ता, टी एल गुप्ता, अजीत तलवाड़, चंद्र मोहन राय, मिंटू कश्यप, राजन गुप्ता, राकेश जैरथ, अश्विनी अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अश्विनी मिंटा, विजय सग्गड़, दीपक, राजीव ढींगरा, गगन अरोड़ा, विशाल ठुकराल, नवल, संजीव खन्ना, ओम भंडारी, हेमंत थापर, विजय मक्कड़, पारस, प्रेम, दीपक, दिनेश, जगन्नाथ शर्मा करणवीर, यंकील, कृष्ण गोपाल, माधव खन्ना , नरेंद्र कालिया, दविंदर भाखड़ी, नीरज कोहली, गुरबरिंदर, राधा वल्लभ, अरुण गुप्ता, असीम कृष्ण दास उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *