
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- जालंधर में आप की सरकार व नेताओं नें फिर कोंग्रेस-भाजपा-अकाली दल नेताओं को झटका देते हूए कई नेतागानों को पार्टी में शामिल करवाने जा रहे है। जिसमे कई पार्षद हैं व कई विधायक का चुनाव लड़ चुके नेतागणों को कुछ ही समय तक पार्टी में शामिल करवाया जाएगा।
पार्टी में शामिल होने वालों में कांग्रेस के सीनियर नेता सुषमा गौतम, त्रिलोक सिंह सरीन,पूर्व पार्षद निर्मल सिंह निम्मा, अकाली नेता पूर्व पार्षद हंसराज राणा व अन्य कई वर्कर पार्टी में होंगे शामिल।