August 5, 2025

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :-  “कांग्रेस” निगम व पंजाब की “आप” सरकार के दौरान शहर के हालात बद से बदतर हो गए। यह कहना है वार्ड-23 से युवा भाजपा नेता अर्जुन त्रेहन का। उन्होंने आगे बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर, इंडस्ट्रियाल एरिया से लेकर रेजिडेंशियल इलाकों में सीवरेज से लेकर पीने वाले पानी कि समस्या चरम पर है।

भाजपा नेता अर्जुन त्रेहन ने बताया कि पिछले 15 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन पानी की समस्या बहुत ज्यादा बनी हुई है। स्थिति तो साल भर से खराब है लेकिन बीच-बीच में पानी नलों में आ जाता है। पिछले 15 दिन से तो बिल्कुल ही पानी नहीं आ रहा। सुबह उठकर जब लोगों के काम पर जाने का समय होता है, सब लोगों को पानी की समस्या को झेलना पड़ता है। पहले भी अधिकारियों को कई बार अवगत करवा दिया लेकिन अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं और कहा कि जिस कॉलोनी में “आप” का राज्य सभा मेंबर रहता हो और वहां न पीने का पानी हो , न स्ट्रीट लाइट जलती हो – सीवरेज ओवरफ्लो हो तो उसे अस्तीफा दे देना चाइए और कहा सरकार होने के बावजूद जो अपने मोहले का विकास न करवा पा रहा हो वो पंजाब के लिए क्या ही कर पायेगा इस लिए राज्य सभा मेंबर हरभजन सिंह को अस्तीफा दे देना चाइए।


त्रेहन ने निगम कमिश्नर से मांग की कि समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाए। लोग बेहद परेशान हो चुके हैं अगर अब भी कोई समाधान नहीं होता तो फिर लोग निगम विभाग में कुछ भी कर गुजरेंगे।

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को एक शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें छोटी बारादारी-1/2 के इलाके में सीवरेज समस्या के चलते सड़कों पर पानी इकट्ठा हो गया है व् पिने को पानी नहीं मिल रहा और कोलोनी के दोनों हिसे स्ट्रीट लाइट न चलने के कारण अँधेरे में डूब जाते हैं

सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण जिससे पैदल चलने वालों से लेकर 2 पहिया वाहन व कार सवारों को दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा है। अर्जुन ने मांग की कि जल्द से जल्स इन समस्याओं को हल करवाया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *