January 30, 2026

घर घर में सनातन धर्म का प्रचार करना मंडल का मुख्य उद्देश्य-कुलदीप मेहता

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर : श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की पहली वर्षगांठ 4 जनवरी को मनाई जा रही है सभा के सदस्यों द्वारा बताया गया कि 4 तारीख दिन रविवार को किशनपुरा में भव्य हरिनाम संकीर्तन धर्म सभा का आयोजन होगा फिर शाम को किला मोहल्ला में संकीर्तन के साथ-साथ ठाकुर जी को छप्पन भोग निवेदन करके केक सेरामनी कर उत्सव मनाया जाएगा।

मंडल के महामंत्री कुलदीप मेहता ने बताया की श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल का मुख्य उद्देश्य घर-घर में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है और सभा के द्वारा संकीर्तन का कोई भी पैसा नहीं लिया जाता और जो घर में साउंड सिस्टम भी लगते हैं। वह भी फ्री में लगाया जाता है उसका भी कोई खर्चा नहीं पड़ता ताकि कई भक्तों के मन में भाव होता है कि मैं अपने घर पर ठाकुर जी का संकीर्तन करवाऊं पर कई लोग पैसों के अभाव के कारण इस बात को मन में ही रख लेते हैं। सभा की ओर से धार्मिक कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं जैसे कि ब्लड डोनेशन कैंप, गऊ सेवा, संत सेवा, का आयोजन भी किया जाता हैं। इसके साथ जो जरूरतमंद परिवार होते हैं उनकी आर्थिक सहायता भी की जाती है सभा के वॉइस प्रधान ने बताया की हम सब मिल जुल कर गुरु महाराज जी के आशीर्वाद से हरि नाम संकीर्तन की रसधारा का बखान हर शहर शहर, गांव गांव, गली गली, मोहल्ले मोहल्ले, कॉलोनी कॉलोनी,में जाकर करते हुए सभी सनातनियों को इकट्ठे रहने और घर-घर में श्रीमद् भागवत गीता का अध्ययन करने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं इस धर्म के काम में कई शरारती लोग रुकावटें भी पैदा करते हैं पर भगवान की असीम कृपा और करुणा से मंडल द्वारा जो भी कार्य हो रहा है उसमें सबका मंगल ही मंगल है और आने वाला समय भी सभी के लिए मंगल ही होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *