द पंजाब रिपोर्ट जालंधर : काली माता मंदिर चोगिटी बाई पास नजदीक वृंदावन गऊशाला मे एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधान राजकुमार व गऊशाला के प्रमुख सेवक रवि शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग की गई। जिसमें कहा गया कि रविवार 7 दिसम्बर को मन्दिर में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें श्री गौर हरि संकीर्तन मंडली के भक्तजनों की ओर संकीर्तन किया जाएगा जिसका समय सुबह 11 बजे से लेकर 1 बजे तक होगा प्रधान राजकुमार ने इस आयोजन ने लिए मन्दिर के सभी भक्तों की डयुटिया भी ला दी गई है इस अवसर पर अमित, यशपाल, रमेश, महेश, सतीश व अन्य सदस्य मौजूद थे।



