
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर : श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से चातुर्मास के उपलक्ष में रविवार को प्रभात फेरी गांव धन्नो वाली के मां दुर्गा देवी मंदिर से निकली संकीर्तन का शुभ आरंभ कुलदीप मेहता, दीपक शर्मा, नीरज कोहली, गौरव कोहली, सनी दुआ ,अमरजीत, मंगला चरण गुरु वंदना वैष्णव वंदना से किया इस प्रभात फेरी का नेतृत्व वृंदा देवी का गमला सिर पर भक्तों द्वारा उठाकर प्रभातफेरी के आगे आगे चला पूज्यपाद भक्ति श्रुति महाराज जी ने राधे राधे नाम की ध्वनि से सभी को नाचने गाने और झूमने पर विवश किया प्रभात फेरी श्री दुर्गा मंदिर से होते हुए धन्नो वाली की मुख्य मुख्य गलियों से होती हुई।
श्री गुरु रविदास धाम और अमरजीत डोले के निवास स्थान पर आरती के साथ-साथ हरि नाम संकीर्तन करते हुए वहां प्रवेश हुई वहां से होते हुए भिन्न-भिन्न स्थानों पर प्रभात फेरी का भक्तों के द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया कुलदीप मेहता ने भगवान कृष्ण की लीलाओं का गुणगान करते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भी पूरे गांव वालों को निमंत्रण दिया और कहा कि इस दिन हम सबको उपवास करना चाहिए आकाश मल्होत्रा ने महामंत्र संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी को श्री दुर्गा मंदिर में ही विश्राम दिया।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित गंगाराम, ब्रजवासी जी,विशाखा ब्रजवासी जी,अंकित ब्रजवासी ,दीपक सिंह,रोहित गुप्ता,इन्दर जी,राजो जी, राजीव शर्मा, राकेश जी, कुलदीप पठानिया, पाली सिंह, जगन्नाथ प्रभु, तप प्रभु, नीति प्रभु, कुलदीप मेहता, सनी दुआ, गौरव कोहली, मिंटू भाखरी, पंकज स्याल, मनीष भारद्वाज, दीपक शर्मा, वासु नागपाल, नरेंद्र कुमार, अमरजीत डोले, योगेश पासी, हरि सिंह, जगन्नाथ, दीपा सिंह, बॉबी मेहता, राज कुमार, आदि सभी उपस्थित रहे