
चतुर मास के चलते अमर मंदिर में प्रभात फेरी का किया आयोजन : सनी दुआ
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर : चतुर मास की पावन बेला में रविवार को श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से प्रभात फेरी का आयोजन सेंटर टाउन स्थित अमर मंदिर में किया गया। संकीर्तन का शुभ आरंभ कुलदीप मेहता, गौरव कोहली, नीरज कोहली, पूज्यपाद भक्ति प्रमोद श्रुति महाराज , सनी दुआ, जतिन नागपाल, दीपक शर्मा, ने मंगलाचरण गुरु वंदना वैष्णव वंदना और पंचतत्व से किया पूज्य महाराज ने प्रभात फेरी में हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे राम हरे राम राम हरे हरे का महामंत्र कर सभी को आनंदित और झूमने पर विवश किया और कुलदीप मेहता जी ने राधे-राधे गोविंद गोविंद राधे का संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी को आगे बढ़ाया और इसके साथ ही दीपक शर्मा ने महामंत्र संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को विश्राम दिया।
प्रभात फेरी सेंट्रल टाउन अमर मंदिर से होकर सेंटर टाउन दुर्गा मंदिर ,गीता मंदिर सेंट्रल टाउन से होती हुई अमर अमर मंदिर में विश्राम हुई इस प्रभात फेरी में अमर मंदिर के पुजारी श्री रजनीश तिवारी ने भगवान की आरती की मंदिर की ओर से प्रभात फेरी का भव्य आयोजन किया गया था। इस प्रभात फेरी में मंदिर के सदस्यगण परवीन पब्बी,प्रवीण नागपाल, महेंद्र शर्मा, रमन शर्मा साथ रहे गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से सेंटर टाउन में धुआंधार हरिनाम संकीर्तन का प्रचार प्रसार किया गया।
इस अवसर पर भक्ति प्रमोद श्रौति महाराज,कुलदीप मेहता, नीरज कोहली, गौरव कोहली,दीपक शर्मा, यंकिल कोहली,जगन्नाथ, अमरजीत डोले,सागर, नीताई, आकाश मल्होत्रा, वासु नागपाल, जतिन नागपाल, पुष्कर, रवि, सनी, संदीप, , सुमित कालिया, इंद्री भाटिया, अमिता, गोबिंद शर्मा, नरेंद्र कालिया, मुनीश भारद्वाज, मिंटू भाखरी, करण जौहर, आदि उपस्थित थे।