August 4, 2025

जो छात्रों को भविष्यके प्रॉब्लम सॉल्वर बनने के लिए सशक्त बनाएगा

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर : छात्रों के सपनों को कामयाबी में बदलते हुए16 सफल साल पूरे करने पर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेजलिमिटेड ,जो टेस्ट प्रिपरेशन में देश की अग्रणी संस्था है – ने अपनेप्रमुख इनिशिएटिव एंथे 2025 (आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्ज़ाम) की शुरुआत का ऐलान किया है। भारत के एकेडमिक कैलेंडर में हरसाल का सबसे बहुप्रतीक्षित इवेंट माने जाने वाले एंथे 2025 कामकसद, कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों को चुनौतियों से लड़नेऔर असली प्रॉब्लम सॉल्वर बनने के लिए प्रेरित और सशक्तबनाना है।एंथे 2025 में स्टूडेंट्स को ₹250 करोड़ तक कीस्कॉलरशिप (100% तक) दी जा रही है, जो क्लासरूम, आकाशडिजिटल और इन्विक्टस कोर्सेस पर लागू होगी। इसके साथ ही₹2.5 करोड़ तक के कैश अवॉर्ड्स भी दिए जा रहे हैं, जो मेडिकलया इंजीनियरिंग में सक्सेसफुल करियर का सपना देखने वालेस्टूडेंट्स के लिए मददगार साबित होंगे। यह एग्जाम स्टूडेंट्स केलिए NEET, JEE, State CETs, NTSE और Olympiads जैसेकॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की बेस्ट कोचिंग पाने का रास्ता खोलता है, जो आक़ाश के एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा दी जाती है।

इस प्रतिबद्धताको और मज़बूत करते हुए, आकाश अब इन्विक्टस ऐस टेस्ट लॉन्चकर रहा है – एक स्कॉलरशिप परीक्षा, जो कक्षा 8 से 12 तक केछात्रों के लिए आकाश इन्विक्टस जेईई एडवांस्ड प्रिपरेशन प्रोग्राममें एडमिशन के लिए है। यह एक नेशनल-लेवलएलिजिबिलिटी-कम-स्कॉलरशिप टेस्ट है, जो 24 अगस्त, 31 अगस्त और 7 सितंबर 2025 को आयोजित होगा। तीन घंटे की यहपरीक्षा (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक) ऑनलाइन औरऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध होगी, जिसकी एप्लिकेशन फीस₹300 है। जो छात्र बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, उन्हें 100% तक कीस्कॉलरशिप और शानदार कैश प्राइज दिए जाएंगे।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ और एमडी, श्रीदीपक मेहरोत्रा ने कहा, “एंथे अब देशभर के छात्रों के लिए एकउम्मीद की पहचान बन चुका है। पिछले 16 वर्षों में हमने मेधावीछात्रों को उनके सपनों को पूरा करने का मौका दिया है, चाहे उनकीआर्थिक स्थिति या लोकेशन कुछ भी हो। आकाश में हमारा माननाहै कि हर छात्र में क्रिटिकल थिंकिंग, समस्याएं हल करने औरबदलाव लाने की क्षमता होती है।

एंथे 2025 इस सोच को आगेबढ़ाते हुए छात्रों को सही संसाधन, सहयोग और मोटिवेशन देगाताकि वे आगे बढ़ें और चमकें। हमारी वाइड नेटवर्क और हाइब्रिडलर्निंग मॉडल से हम क्वालिटी एजुकेशन को हर छात्र के लिएसुलभ और परिणाम केंद्रित बना रहे हैं।”उन्होंने आगे कहा, “इससाल से हम इन्विक्टस ऐस टेस्टभी लॉन्च कर रहे हैं, जोस्कॉलरशिप और आकाश इन्विक्टस कोर्स में एडमिशन के लिएहोगा। यह एडवांस JEE की तैयारी के लिए डिज़ाइन किया गयाएक प्रीमियम प्रोग्राम है, जिसमें छात्रों की कॉन्सेप्ट समझ औरकॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम की तैयारी को परखा जाएगा।”

यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित कीजाएगी, जिससे देशभर के छात्रों को फ्लेक्सिबिलिटी और पहुंचमिल सके। ऑनलाइन परीक्षा 4 से 12 अक्टूबर 2025 तक होगी, जिसमें छात्र अपनी सुविधा से एक घंटे का स्लॉट चुन सकते हैं।ऑफलाइन एग्ज़ाम 5 और 12 अक्टूबर 2025 को देशभर के 415 से ज़्यादा आकाश सेंटर्स पर होगा, जो 26 राज्यों और केंद्र शासितप्रदेशों में फैले हैं। एंथे 2025 का रिजल्ट चरणबद्ध रूप में घोषितहोगा। कक्षा 10 का परिणाम 24 अक्टूबर, कक्षा 7 से 9 का 29 अक्टूबर, कक्षा 5 और 6 का 1 नवंबर और कक्षा 11-12 का रिजल्ट4 नवंबर को आएगा। सभी रिजल्ट एंथे की आधिकारिक वेबसाइटपर उपलब्ध होंगे।

यह परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें 40 मल्टीपल चॉइस सवाल होंगे। कक्षा 5-9 के छात्रों के लिए सवालफिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स और मेंटल एबिलिटी सेहोंगे। कक्षा 10 के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मेंटल एबिलिटी से, और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स केलिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और मेंटल एबिलिटी से होंगे। इसीतरह, कक्षा 11-12 के NEET वाले छात्रों के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी से और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिएफिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से सवाल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *