October 14, 2025

डिप्टी मेयर बोले – विधायक अपने विकास कार्यों की सूची जनता के आगे रखें

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर : कैंट हल्के के विकास कार्यों को लेकर कांग्रेसी विधायक परगट सिंह और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह आमने-सामने होते हुए दिखाई दे रहे हैं। डिप्टी मेयर ने कांग्रेसी विधायक परगट सिंह पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के समय ही विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में नजर आते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में जालंधर कैंट इलाके में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, वे पूरी तरह वर्तमान सरकार की देन हैं, जिनमें विधायक परगट सिंह का कोई योगदान नहीं है। डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने चुनौती दी कि विधायक परगट सिंह पिछले तीन वर्षों में कैंट के लोगों के लिए किए गए अपने विकास कार्यों की सूची जनता के सामने रखें।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को सच्चाई जानने का अधिकार है और विधायक को साफ-साफ बताना चाहिए कि इस अविध में उन्होंने क्या कार्य करवाए हैं। मलकीत सिंह के इस बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज होने की संभावना है। डिप्टी मेयर मलकीत सिंह का विधायक परगट सिंह को खुला चैलेंज किया है कि वो कैंट इलाके के विकास कार्यों पर जब मर्जी खुली डिबेट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *