January 30, 2026

प्रथम वर्षगांठ पर भगवान् को अर्पित किया छप्पन भोग

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर : श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से अटारी बाज़ार स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में भव्य हरिनाम संकीर्तन धर्म सभा का आयोजन हुआ संकीर्तन का शुभारंभ सनी दुआ, आकाश मल्होत्रा, नीरज कोहली, गौरव कोहली, ने गुरु वंदना, वैष्णव वंदना, और पंचतत्व के साथ आरंभ किया मंगलमय हरिनाम संकीर्तन गौरव कोहली ने राधा नाम का संकीर्तन करते हुए सभी को आनंदित किया।

गौरक्ष दुआ ने छोटी छोटी गईया, छोटे छोटे ग्वाल, छोटे सो मेरो मदन गोपाल का संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया कुलदीप मेहता ने हरिकथा करते हुए सभी से प्रार्थना की कि हम सभी सनातनियों को घर में श्रीमद् भागवत गीता, रामायण, महाभारत का ग्रंथ प्रतिदिन श्रवण करना चाहिए और आने वाली 22 जनवरी को जो भव्य शोभा यात्रा श्री देवी तालाब मंदिर से निकाली जाएगी उसमें सभी भक्तों को आने का निमंत्रण भी दिया।

आकाश मल्होत्रा ने राम राम राम राम की उच्च ध्वनि से संकीर्तन करते हुए सभी को नृत्य करने पर विवश कियासभा के सदस्यों की और से अंत में केक का भोग भी ठाकुर जी को लगाया गया।

इस अवसर पर तापस प्रभु, जगन्नाथ प्रभु, विक्की सहदेव, राजू कश्यप, ललित अग्रवाल, यानकील कोहली, दीपक शर्मा,हर्ष शर्मा, अशोक अनुज शारदा, अविनाश शर्मा, राकेश महाजन, पुजारी जी, वर्मा साहिब, डॉ कुमार, निताई प्रभु, प्रवेश प्रभु, सागर प्रभु, आकाश मल्होत्रा, सलिल कुमार, राकेश कश्यप, आदित्य मग्गो, गोबिंद शर्मा, डिंपी शर्मा, पूजा, ईशा दुआ, सोनिया मेहता, पकिल कोहली, रितु कोहली, रंजनी, पूनम, श्रेया, नीतू, टम्पा, आदि ओर भी भक्तजन इस संकीर्तन का आनंद ले रहे थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *