July 29, 2025

विधायक ने वार्ड नंबर 49 में नया ट्यूबवेल लगाने के कार्य का किया शुभारंभ

द पंजाब रिपोर्ट, सुनीता  :- जालंधर सैंट्रल के आप विधायक रमन अरोड़ा ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 49 के मोहल्ला अजीत नगर, समीप नकोदर रोड में स्वीकृति के बाद ट्यूबवेल लगाने के कार्य की शुरुआत की। इस दौरान पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने से वार्ड निवासियों में खुशी देखने को मिली।

इस मौके विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि वार्ड में पानी की काफी समस्या थी, जिसके बारे में वार्ड वासियों द्धारा उन्हें कुछ माह पहले अवगत करवाया गया था। आज उसी कड़ी में इस ट्यूबवेल के कार्य को शुरू करवाया गया। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि जिस तरह वार्ड में पानी की समस्या का समाधान हुआ है उसी तरह सीवरेज, नालियों व गलियों के लंबित कार्य भी जल्द ही आने वाले दिनों में पूरे करवा लिए जाएंगे।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आने वाले दिनों में पूरे विधानसभा क्षेत्र में ऐसी और परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। अब समय आ गया है जब चौतरफा विकास किया जाएगा। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि जालंधर सेंट्रल के सभी वार्डों में बिना भेदभाव विकास के प्रथम पायदान के लिए हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सेंट्रल हलके के लोगों को बिजली, पानी और सीवरेज की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी. विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को सुख सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *