
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है मॉडल टाउन के रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े तीन लुटेरों ने रिवाल्वर के बल पर गाड़ी लूट फरार हो गए। जानकारी देते हुए जीटीबी नगर निवासी लक्ष्य ने बताया कि वह सब्जी लेने और प्रिंट आउट निकलवाने के लिए घर से निकला था, कि मॉडल टाउन के गुरुद्वारा साहिब के साथ लगती गली में तीन लुटेरों ने एकदम से आकर घेर लिया रिवाल्वर के बल पर गाड़ी लूटकर फरार हो गए। मौके पर पुलिस पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।