
द पंजाब रिपोर्ट फिरोज़पुर, कृष्ण जैन :- आज शांति विद्या मंदिर में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स डे मनाया गया। जिसमें टग ऑफ़ वार, वूशु, लॉन्ग जंप ,100 मीटर रेस ,शॉट पुट, हर्डल्स रेस आदि खेल करवाए गए। यह सभी खेल कोच अभिषेक शर्मा एवं डी.पी टीचर सरदार अमरीक सिंह जी के मार्गदर्शन में करवाए गए। जिसमें स्कूल के सभी छात्रों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया।
छात्रो की क्षमता, समय एवं गति के अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान निकल गए। जिसके लिए उन्हें स्कूल के मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स एवं प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए और ट्रॉफी भी दी। उन्होंने दोनों ही स्पोर्ट्स कोचों की इतना अच्छा इवेंट करवाने के लिए भरपूर सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की खेलें हमारा सर्वांगीण विकास करती हैं और दिमाग को चुस्त रखती हैं।
इसलिए स्कूल में पाठ्यक्रम के साथ-साथ खेलों को भी स्थान मिलना चाहिए। जो कि आजकल समाप्त होता जा रहा है। उन्होंने छात्रों को मोबाइल का प्रयोग कम करने और आउटडोर गेम्स खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।