October 14, 2025

BSF की महिलाओं ने परिषद के मेंबरों को राखी बांध मनाया रक्षा बंधन

द पंजाब रिपोर्ट फिरोजपुर, कृष्ण जैन :- रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर आई.एम.सी. आयुर्वैदिक कंपनी के फाउंडर एंड चेयरमैन अशोक भाटिया, भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट लुधियाना के न्यास गौरव यशपाल गुप्ता, भारत विकास परिषद प्रांत( अध्यक्ष )(पंजाब दक्षिण-1) विक्टर छाबड़ा, भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी शाखा से विशाल गुप्ता (प्रधान) और अरुण छारिया (प्रांतीय संयोजक संस्कृति) द्वारा हिंदू-पाक सीमा पर स्थित हुसैनी वाला बॉर्डर पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव और बी.के.दत्त की समाधि पर श्रद्धापूर्वक नतमस्तक हो उन्हें श्रद्धांजलि अर्पण की गई।

आई.एम.सी. कंपनी की और परिषद की सदस्य महिलाओं द्वारा बी.एस.एफ के डी.आई.जी.पवन बजाज एवं अपने घरों से मिलों दूर देश की सुरक्षा पर तैनात हुसैनी वाला बॉर्डर पर मौजूद बी.एस.एफ. के वीर जवानों की कलाइयों पर रक्षाबंधन सूत्र बांधा गया और वहीं पर बीए.एस.एफ.की महिला वर्ग सेनानियों द्वारा परिषद के मेंबरों की कलाइयों पर रक्षाबंधन सूत्र बांधा गया एवं सभी द्वारा देश की और एक दूसरे की सुरक्षा का वचन दिया गया।

भारत विकास परिषद पंजाब प्रदेश द्वारा 300 किलोमीटर लंबी भारत पाक सीमा पर सन एंड्रे व शेल्टर 350 बीएसएफ को दिए गए और आने वाले समय में ऐसे ही 750 सो शेल्टर दिए जाएंगे। ताकि हमारे फौजी भाई भारत पाक सीमा पर कुछ तो धूप और बारिश से राहत पा सके‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *