
द पंजाब रिपोर्ट फिरोज़पुर, कृष्ण जैन :- शांति विद्या मंदिर में लेट्स स्पीक इंग्लिश स्पीकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि एवं जज के तौर पर स्कूल के एजुकेशनल डायरेक्टर श्री बी.के मित्तल जी उपस्थित हुए। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा चौथी और पांचवी के छात्रों ने शो एंड टेल प्रतियोगिता की। जिसमें छात्रों ने अपने टेडी , बुक्स और स्टेशनरी के विषय में बताया और कक्षा पांचवी के छात्र सुखमन ने एक वर्किंग मॉडल बनाया था उसने उसे वर्किंग मॉडल के विषय में जानकारी दी। कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के छात्रों ने अलग-अलग विषयों जैसे एनवायरनमेंट, हार्ड वर्क वर्सेस स्मार्ट वर्क, द बेस्ट डे ऑफ़ माय लाइफ ,फेमिनिज्म आदि विषयों पर स्पीच दी।
इस प्रतियोगिता में पहले, दूसरी और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बी के मित्तल जी ने छात्रों को कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं हमारे मानसिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है और समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं करवाते रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों की भरपूर प्रशंसा की और उन्हें हार्दिक बधाई दी।