
चंदन ग्रेवाल व डीसीपी जगमोहन ने लिया सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रगट दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को निकल जा रही भव्य शोभा यात्रा के उपलक्ष के चलते सिटी वाल्मीकि सभा के चेयरपर्सन चंदन ग्रेवाल, प्रधान राजेश भट्टी, डीसीपी जगमोहन की ओर से शोभा यात्रा मार्ग की तैयारी का जायजा लिया गया।
इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था संचारु चलाने के लिए भी रूपरेखा तैयार की गई। चेयरपर्सन चंदन ग्रेवाल ने कहा कि शोभा यात्रा भव्य व आकर्षक होगी। उन्होंने कहा कि सभी शहारवासी शोभायात्रा में भाग लेकर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें।
इस दौरान डीसीपी जगमोहन ने कहा कि शोभा यात्रा वह प्रगट दिवस को लेकर पुलिस प्रशंसान द्वारा उचित इंतजाम किए गए हैं, संगत को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सबसे पर राजकुमार राजू, मिट्ठू व अन्य गणमानय उपस्थित थे।