
द पंजाब रिपोर्ट फिरोज़पुर, कृष्ण जैन :- आज निर्वान इंडने गैस एजेंसी ने महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त गैस कनेक्शन तहत स्कीम मे गैस कनेक्शन वितरण किये। गैस एजेंसी के संचलक श्री अशोक कुमार गर्ग ने बताया की जो महिला अभी भी लकड़ो के सहारे से चूला बालती है यह स्कीम उनके के लिए है और अभी चल रही है। उन्हों ने जरुरी दस्तावेज भी बताये की महिला यह काजग लेकर दाना मंडी मे दफ़्तर मे आये और फॉर्म भरें।
दस्तावेज इस प्रकार हैँ की महिला को परिवार का सरकारी राशन कार्ड (जिस पर कनक मिलती है ), राशन कार्ड वाले मेंबर्स का आधार कार्ड, मिहिला का बैंक खाता, महिला की छोटी 2 फोटो और मोबाइल नंबर जो आधार के साथ लिंक हो। यह भी बताया की जिस परिवार के पास कोई गैस कनेक्शन नहीं है यह स्कीम सिर्फ उनके लिए है।