July 29, 2025

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(श्री चैतन्य गौड़ीय मठ) द्वारा निकल जा रही प्रभात फेरिया की श्रृंखला में चौथी प्रभात फेरी श्री देवेंद्र शर्मा जी के निवास स्थान मॉडल हाउस से निकाली गई। संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, कपिल शर्मा , मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, अभिलाष शर्मा और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया। मॉडल हाउस अन्य लोगों द्वारा प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

केवल कृष्ण जी बताया कि हमें ऐसे भक्तो का संग करना चाहिए, जिसके अंदर दुनियावी वस्तुओं का कोई लोभ न हो तथा सांसारिक भोगों की वासना व प्रतिष्ठा की इच्छा जिसे दूर-दूर तक भी छूती न हो। साथ ही जिनका हृदय जीवों के प्रति दया-भाव और श्री कृष्ण-प्रेम से भरा हो। प्रभात फेरी में जय राधे श्याम श्यामा श्याम, राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में सभी भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए चल रहे थे।

प्रभात फेरी में टी एल गुप्ता , अजय अग्रवाल, राजेंद्र लूथरा, राजीव ढींगरा, राकेश चोपड़ा, विकास ठुकराल, अजय अरोड़ा, संजय पांडे, दीपक शर्मा, राजेश खन्ना, वैभव शर्मा, लवलीन, अश्विनी सेठ, संदीप चोपड़ा, हेमंत थापर, मनीष वर्मा, आकाश मल्होत्रा, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला, सुरेश कुमार, गौरव मिगलानी, विधान अरोड़ा, निशु गुप्ता, ललित अरोड़ा, घनश्याम राय, विजय सग्गड, गौर, गोपाल अग्रवाल, केशव वासन, राजेंद्र लूथरा, चेतन दास, शशि भूषण, राजन गुप्ता, अकाश मल्होत्रा, ओम भंडारी, गुरविंदर, विजय मक्कड़, नीरज कोहली, परमजीत, ललित अग्रवाल, नरेंद्र कालिया, गुरप्रीत, गोविंद शर्मा, पंकज स्याल, कृष्ण शर्मा, रामदेव वर्मा व अन्य शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *