July 29, 2025

पटाखों की खरीदारी के लिए जालंधर शहर की जनता में दिख रहा है भारी उत्साह

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- बर्लटन पार्क में दिवाली पर लगने वाली अस्थाई पटाखे की दुकानों का निर्माण कार्य आज झंडे की रस्म अदा कर शुरू हो गया है इसकी जानकारी देते हुए बर्लटन पार्क में पटाखे की दुकान लगाने वाली दोनो एसोसिएशन के प्रधान विकास भंडारी, रवि महाजन, राजेश जैन व अमित भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पटाखे की बर्लटन पार्क में बनने वाली अस्थाई दुकानों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है क्योंकि इन दुकानों में को बनने में 5 से 7 दिन का समय लग जाता है जबकि अब से दिवाली को केवल 15 दिन ही शेष बचे हैं जिसको लेकर हम सब ने अपनी तैयारी को अमली जामा पहनाना शुरू कर दुकान बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

इसके बाद पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा अपनी विभागीय कार्रवाई के लिए सभी से लॉटरी सिस्टम से निकलने वाले ड्रा के लिए आवेदन जमा करवा लिए हैं जिसका ड्रॉ 1 अक्टूबर दिन बुधवार को निकाला जाएगा जो भी इन दुकानों के निर्माण के साथ-साथ चलता रहेगा और इन दोनो एसोसिएशन द्वारा पुलिस कमिश्नर के लाइसेंस प्रदान करने के पश्चात ही दुकानों में पटाखों के भंडारण और बिक्री का काम शुरू किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सतपाल गुम्बर, प्रिंस नारंग,गुरविंदर सिंह भाटिया, विजय भाटिया ,दीपक भाटिया ,सुशील मोंगा, अशोक कुमार, मोहित, निशु दुग्गल मोहित दुग्गल व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *