
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(श्री चैतन्य गौड़ीय मठ) द्वारा निकली जा रही प्रभात फेरिया की श्रृंखला में सातवीं प्रभात फेरी श्री ओम भंडारी जी के निवास स्थान चीमा नगर से निकाली गई।
संकीर्तन का शुभारंभ रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, कपिल शर्मा , मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, अभिलाष शर्मा और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।
केवल कृष्ण जी ने दामोदरअष्टक से श्लोक का वर्णन करते हुए कहा- हे भगवन, आप सभी प्रकार के वर देने में सक्षम हैं फ़िर भी मैं आप से न ही मोक्ष की कामना करता हूँ, न ही वैकुंठ की, और न ही किसी और वरदान की। मैं केवल यही प्रार्थना करता हूँ कि आपका बाल गोपाल स्वरुप सदा मेरे मन में स्थित रहे।
मार्ग में एडवोकेट उमेश औरही, ललित अरोड़ा, नितिन भंडारी, निपुण भंडारी, गगन चोपड़ा, भारत मल्होत्रा, राजेश पुरी और चीमा नगर निवासियों द्वारा प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया।
प्रभात फेरी में – कृपामयी करुणामयी श्री दयामयी राधे, गोविंद जय जय गोपाल जय जय राधा रमण हरि गोविंद जय जय व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में सभी भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए चल रहे थे।
प्रभात फेरी में टी एल गुप्ता , अजय अग्रवाल, राजेंद्र लूथरा, राजीव ढींगरा, सन्नी दुआ, राकेश चोपड़ा, अमरजीत डोले, विकास ठुकराल, अजय अरोड़ा, संजय पांडे, दीपक शर्मा, लवलीन, अश्विनी सेठ, संदीप चोपड़ा, करतार सिंह, हेमंत थापर, मनीष वर्मा, आकाश मल्होत्रा, विनीत अरोड़ा, निशु गुप्ता, राकेश कोछड, परमजीत कुमार, अमित जिंदल, प्रेम चोपड़ा, नीरज कोहली, घनश्याम राय, विजय सग्गड, गौर, गोपाल अग्रवाल, केशव वासन, ओम भंडारी, गुरविंदर, ललित अग्रवाल, नरेंद्र कालिया, गुरप्रीत, रामदेव वर्मा व अन्य शामिल हुए।