October 14, 2025

कहा, डेरे में माथा टेकर उन्हें हमेशा मिलती है सकारात्मक उर्जा

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- जालंधर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सांसद सुशील कुमार रिंकू ने आज डेरा स्वामी जगत गिरि पठानकोट में माथा टेका और 108 स्वामी गुरदीप गिर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ सुरिंदर चौधरी, मदन जालंधरी, प्रताप सारंगल और तिलक राज मीनिया मौजूद थे। रिंकू ने कहा कि इस पवित्र स्थल पर आकर उन्हें हमेशा ही सकारात्मक उर्जा मिलती है। डेरे की तरफ से समाज सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए सांसद ने कहा कि यहां संगतों को हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि डेरे की तरफ से बड़ी तादाद में लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाए गए हैं, जिसकी बदौलत बहुत सारे लोगों को जिंदगी में एक नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें एक नई उर्जा का अहसास होता है। इस दौरान डेरे की तरफ से लोकसभा सदस्य को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *